स्कूल से आकर अपना बैग पटकते हुए दिशा ने शिकायती लहज़े में माँ से कहा - “तुम मुझ में और भाई में भेद-भाव रखती हो , उसको शाम तक भी घर से बाहर आने-जाने की छूट और मुझे नही?” माँ ने निर्लिप्त भाव से उसकी ओर देखते हुए पूछा-”आज यह सब कहाँ से भर लाई कूड़ा-कबाड़ दिमाग में।’
“ आज स्कूल में “समाज में लिंगभेद’ पर स्पीच थी , उसमें यह बात भी थी कि लड़कियों को लड़कों से कम समझा जाता है । लड़कों को ज्यादा सुविधाएँ मिलती हैं। और यह बात सच भी है मुझे बाहर कहाँ खेलने जाने देती हो तुम ?"
माँ ने बड़ी सहजता से कहा-”भाई के हर महिने बाल कटाती हूँ , तेरे बाल लम्बे हैं ,भरी दोपहरी या शाम को गलियाँ सुनसान होती हैं ऐसे समय-कुसमय में बुरी आत्माएँ घूमती हैं इसलिए लड़कियों को बाहर जाने से रोका जाता है । बाकी तू जानती है मैंने खाने-पीने, पहनने-ओढ़ने में कभी भेद नही किया तुम भाई-बहनों में। "बाल-सुलभ जिद्द वही की वही रुक गई क्योंकि दिशा को भूतों-प्रेतों के नाम से ही डर लगता था यूं भी लाईट जाते ही वह उल्टा-सीधा जैसा भी याद था हनुमान-चालीसा बुदबुदाना शुरु कर देती थी।
दिशा सोच रही थी कि कुछ हद तक माँ की बात सही भी थी माँ को उसने अपने परीक्षा-परिणाम पर सदा खुश होते ही देखा। छोटे भाई और बहन को बड़े भइया की बजाय अच्छे से वह रखेगी इस बात का विश्वास था उन्हें। कई बार वाद-विवाद तो कई बार निबन्ध प्रतियोगिताओं में दहेज-प्रथा और लड़के-लड़की के मध्य असमानता जैसे विषय उठ जाया करते थे । नारी जाति के प्रति उपेक्षित व्यवहार की चर्चा कक्षा-कक्षों में भी होती थी और वह स्कूल से आते ही राम चरित मानस या गीता-पाठ करती माँ के पास अपना रोष व्यक्त करने पहुँच जाती मानो उसकी जिद्द है कि वह माँ को साबित कर दिखाएगी कि अन्तर है समाज में नारी और पुरुष वर्ग में ।
माँ शान्ति से बात सुनती और समझाती कि अवसर की समानता लड़कियों पर भी निर्भर है।वैदिक काल में मैत्रेयी,अपाला, गार्गी और विश्ववारा जैसी विदुषियाँ ऋषियों के समकक्ष थीं। माँ दुर्गा,लक्ष्मी और सरस्वती भी स्त्रियाँ ही हैं ना….,और तू ये गाती फिरती है -”खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।” यह भी तो लड़की ही थी ना ।"
कई बार वह उनके सामने हथियार डाल देती तो कई बार अपनी बुध्दि अनुसार नए तर्क खोजने लगती। मगर मकसद एक ही रहता कि माँ से अपनी बात मनवा कर छोड़ेगी ।
आज दिशा बड़ी हो गई है , माँ भी नही रही। घर - बाहर लड़कियों को देखती है , कुछ बड़ी हैं तो कुछ बड़ी हो रही हैं । नौकरियाँ कर रही हैं स्वावलंबी भी हैं मगर सवाल आज भी वही हैं। जिद्द भी वही है कि समाज में लिंगभेद असमानता है । लड़कियों के लिए विकास के अवसर कम है वगैरा-वगैरा ।
ऐसे समय में दिशा को माँ के समझाने का ढंग याद आ जाता है। असमय निर्जन स्थानों पर होने वाली महिलाओं के साथ दुर्घटनाएँ.. ,अक्सर माँ के द्वारा समय- कुसमय बाहर जाने से रोकने के तर्कों की याद दिलाती है।
आज की भागती-दौड़ती दुनियाँ में शायद वक्त ही नही है किसी के पास बालमन की जिज्ञासाओं को शान्त करने का।
“Don’t argue . चुप्प कर , ये कौन सा project है ?अपनी tuition-teacher.से पूछ लेना ।" जैसे जुमले व्यस्त भाव से सुनने को मिल जाते हैं। सवाल आज भी वही हैं बस जवाब देने के ढंग में अन्तर आ गया है शायद ।
×××××
देखते-देखते समय कैसे और कितना बदल गया है
ReplyDeleteउत्साहवर्धन हेतु बहुत बहुत आभार सर ।
Deleteजी नमस्ते ,
ReplyDeleteआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार (२०-०९-२०२०) को 'भावों के चंदन' (चर्चा अंक-३०३८) पर भी होगी।
आप भी सादर आमंत्रित है
--
अनीता सैनी
चर्चा मंच पर सृजन को चर्चा में सम्मिलित करने के लिए आपका बहुत बहुत आभार अनीता।
Deleteसही कहा बालमन के सवाल वही हैं बस जवाब देने के ढंग में अन्तर आ गया है ।और फिर सवाल पूछने वाले को भी तो हर हाल में जवाब चाहिए तो वे भी इन्टरनेट से या दोस्तों से सवाल करते हैं...उल्टा सीधा कैसा भी जवाब पा लेते हैं
ReplyDeleteबहुत सुन्दर सार्थक सृजनन..।
सराहनीय समीक्षात्मक प्रतिक्रिया हेतु बहुत बहुत आभार सुधा जी ।
Delete"आज की भागती-दौड़ती दुनियाँ में शायद वक्त ही नही है किसी के पास बालमन की जिज्ञासाओं को शान्त करने का।"
ReplyDeleteयह आज के समय का सबसे अहम मुद्दा है, जिसे आपने बहुत रोचक ढंग से उठाया है।
साधुवाद मीना जी 🙏
सराहना सम्पन्न प्रतिक्रिया हेतु हृदयतल से आभार वर्षा जी 🙏🙏
Deleteसवाल तो हर अगली पीढ़ी पिछली पीढ़ी से करती ही है लेकिन संतोषजनक जबाब देना हमेशा से मुश्किल ही रहा है। बस फर्क यही है कि पिछली पीढ़ी के पास सब्र और संयम था अब की पीढ़ी के पास नहीं है। ये "अन्तर" हमेशा से रहा है और आगे भी रहेगा,कारण भी पता है पर समाधान नहीं। बहुत ही सुंदर और चिंतनपरक कहानी सादर नमन मीना जी
ReplyDeleteचिन्तनपरक समीक्षात्मक प्रतिक्रिया के लिए बहुत बहुत आभार कामिनी जी ! सादर अभिवादन !
Deleteसुंदर कथा
ReplyDeleteसहृदय आभार सखी !
Deleteसटीक प्रस्तुति
ReplyDeleteउत्साहवर्धन हेतु बहुत बहुत आभार सर ।
Deleteसार्थक और सटीक
ReplyDeleteसहृदय आभार अनीता सुधीर जी ! सादर..,
Deleteचीजें समय के साथ बदलनी ही चहिये। लेकिन खाली आवरण उड़ा देना सही नहीं। सुन्दर।
ReplyDeleteसत्य कथन सर ! परिवर्तन अवश्यंभावी है उसके बिना विकास की गति ही अवरुद्ध हो जाएगी । आपकी प्रतिक्रिया से लेखन को सार्थकता मिली । बहुत बहुत आभार सर अपने अनमोल विचार साझा करने हेतु ।
ReplyDeleteसारगर्भित! चिंतन परक लेख मीना जी,कम पढ़ी लिखी माँऐं भी सहज सुंदर ढंग से बाल मन की जिज्ञासा को शांत करने की सरलता से कोशिश करती थी,और कुछ हद तक जीवन शैली ऐसी थी कि बच्चे मान लेते थे ।आज दृश्य बदल गया पता नहीं समय ही ज्यादा तेज भाग रहा है या फिर हम ही ठीक से समय नहीं दे पाते नौनिहालों को..कुछ भी हो पर आपका ये लेख हृदय तक उतर गया।
ReplyDeleteसार्थक लेखन।
आपकी सारगर्भित प्रतिक्रिया से लेखन का मान बढ़ा..हृदय से असीम आभार कुसुम जी ।
Deleteमाता पिता दोनों के कामकाजी होने का नतीजा बच्चे भुगत रहे हैं। सारे दिन घर में अकेले रहते हैं। स्कूल में विज्ञान के सिद्धांत, टी वी चैनलों पर अपराध कथाएँ, समाज में अंधविश्वास और भूत प्रेत की बातें.... इन सबके बीच भोला बालमन कितना भ्रमित होता है !!! आपने एक महत्त्वपूर्ण मुद्दे को उठाया है कहानी में। साधुवाद।
ReplyDeleteआपकी सारगर्भित प्रतिक्रिया से लेखन का मान बढ़ा..हृदय से असीम आभार मीना जी ।
Deleteयह भेदभाव अब कम हो रहा है किन्तु फिर भी कुछ ऊँच नीच घटित होने पर परिवार को समाज में नीचा न देखना पड़े इसके लिए लड़कियों को सचेष्ट होने की आवश्यकता है। साथ ही परिवार को समझना होगा कि बेटी को यह समझाएं कि स्त्री हो या पुरुष सबकी अपनी मर्यादा होनी चाहिए। लव जिहाद जैसे मामले इसी उच्छ्रंखलता का परिणाम हैं।
ReplyDeleteसमीक्षात्मक प्रतिक्रिया के लिए सादर आभार आदरणीय।
Deleteबहुत सुन्दर सृजन
ReplyDeleteबहुत बहुत आभार मनोज जी ।
Deleteअन्तर क्यों ...यक्ष प्रश्न ???
ReplyDeleteइस प्रश्न का कारण कहीं न कहीं हमारी सामाजिक व्यवस्था से उपजी सोच है जो अधिसंख्य भाग में मौजूद है । आपकी उपस्थिति के लिए आभारी हूँ 🙏🙏
Deleteबच्चियों के बालमन में उठी जिज्ञासाएं मां ही बेहतर ढंग से समझ और हल कर सकती है बहुत सुंदर
ReplyDeleteसृजन के मर्म को सार्थकता प्रदान करती सारगर्भित प्रतिक्रिया के लिए बहुत बहुत आभार सर ।
ReplyDelete