Copyright

Copyright © 2024 "आहान"(https://aahan29.blogspot.com) .All rights reserved.

Wednesday, January 19, 2022

“दोराहा"


वसुंधरा की रसोई की खिड़की मन्दिर के एक बड़े से खेजड़ी 

के पेड़ के पास खुलती है जहाँ बैठ कर पिछले कुछ दिनों से पड़ोस की महिलाएं भजन कीर्तन करती हैं । 

                आज वह लेट थी जल्दी जल्दी काम समेट कर बाहर निकली तो सामने से फूल, अगरबत्ती और पानी से भरे कलश को थामे आती एक महिला से टकरा गई । 

            “ओह ! आज देर हो गई…,आप आ गई काम पर जाने के लिए।” उनके स्वर में बैचेनी भरी थी लेकिन कदम ऑटो की प्रतीक्षा में खड़ी वसुंधरा को देख कर थम गए । वसुंधरा को पहली बार समझ में आया कि वह भी किसी के लिए घड़ी का सा काम 

करती है ।

     “आप बीमार रहती हैं चाची ! आराम किया करें ना क्यों भागती हैं सुबह-सुबह ।” वह सामने से आते ऑटो को देखते हुए व्यस्त 

भाव बोली ।

     “भगवान का नाम लेने के साथ-साथ इन सबके चर्चा-पुराण से अपने घर-परिवार को सुरक्षित रखने के लिए वसु ! कम से कम इन्सान सामने हो तो कोई मुँह पर बुराई तो नहीं करता।” साड़ी के पल्लू से माथे का पसीना पोंछते हुए वे थोड़ी सी व्यग्रता से बोली ।

              “लेकिन आज की चर्चा तो हो गई चाची !” कहती हुई वसुंधरा उन्हें दोराहे पर खड़ा छोड़ ऑटो की ओर बढ़ गई ।

                                    ***

                       [चित्र :- गूगल से साभार]



18 comments:

  1. हार्दिक आभार नीतीश जी ।

    ReplyDelete
  2. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल गुरुवार (२०-०१ -२०२२ ) को
    'नवजात अर्चियाँ'(चर्चा अंक-४३१५)
    पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. चर्चा मंच की चर्चा में सृजन का चयन करने हेतु हार्दिक आभार अनीता जी ।

      Delete
  3. Replies
    1. सादर आभार आलोक सर 🙏

      Delete
  4. Replies
    1. हार्दिक आभार मधुलिका जी ।

      Delete
  5. बेहतरीन अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार भारती जी ।

      Delete
  6. "लेकिन आज की चर्चा तो हो गई चाची"
    जबरदस्त जवाब !!!
    सत्संग भजन कीर्तन के समानांतर चर्चा पुराण की शानदार लघुकथा।
    बहुत सुंदर मीना जी।

    ReplyDelete
    Replies

    1. आपकी सराहना सम्पन्न समीक्षा ने सृजन को सारगर्भित सार्थकता प्रदान करने के साथ - साथ मेरे उत्साह को भी द्विगुणित किया । हृदयतल से स्नेहिल आभार कुसुम जी !

      Delete
  7. चर्चा पुराण से कब तक बचा जा सकता है ? कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना....
    सार्थक लघुकथा

    ReplyDelete
    Replies
    1. सारगर्भित प्रतिक्रिया और आपकी स्नेहिल उपस्थिति ने लेखन को सार्थक किया । हार्दिक आभार मीना जी !

      Delete
  8. चर्चा पुराण से बचने की कोशिश ही उसमें बाधा है, उससे बचना यदि सहज हो तो कोई बात ही नहीं, सुंदर लघु कथा!

    ReplyDelete
    Replies
    1. सारगर्भित प्रतिक्रिया और आपकी स्नेहिल उपस्थिति ने लेखन को सार्थक किया । हार्दिक आभार अनीता जी !

      Delete
  9. कम से कम इन्सान सामने हो तो कोई मुँह पर बुराई तो नहीं करता।” सही कहा पर कब तक किसी का मुँह बंद करने के लिए कोई उनके साथ बना रहे...भजन कीर्तन के साथ ये चर्चा पुराण अब ज्यादा ही प्रसिद्धि पा रहा है...।
    सार्थक लघुकथा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सारगर्भित प्रतिक्रिया और आपकी स्नेहिल उपस्थिति ने लेखन को सार्थक किया । हार्दिक आभार सुधा जी ।

      Delete