Copyright

Copyright © 2024 "आहान"(https://aahan29.blogspot.com) .All rights reserved.

Sunday, December 13, 2020

"व्यवहारिकता"

अक्सर महत्वपूर्ण दस्तावेज या कोई प्रतियोगी परीक्षा का फॉर्म भरते हैं तो एक प्रश्न होता है -- “कोई शारीरिक‎ पहचान”‎ और हम ढूंढना शुरू कर देते हैं‎ माथे पर ,हाथों पर या घुटनों पर लगे चोट के निशान जो प्राय: सभी के मिल ही जाते हैं  । मैं भी ऐसी बातों से अलग नही हूँ बल्कि “बिना देखे चलती है ।” की उपाधि आज भी साथ लेकर ही चलती हूँ । जाहिर सी बात है चोटों के निशान भी ज्यादा ही लिए घूमती हूँ ऐसे में एक घटना अक्सर मेरी आँखों के सामने अतीत से निकल वर्तमान‎ में आ खड़ी होती है जो कभी हँसने को तो कभी इन्सान की सोच पर सोचने को मजबूर कर देती है।

                                           एक बार  किसी जरुरी काम से मैं घर से निकली.. सोचा बेटे के स्कूल से आने से पहले  काम पूरा करके घर आ जाऊँगी। आसमान में बादल थे मगर इतने घने भी नही कि सोचने पर मजबूर करें कि घर से निकलना चाहिए कि नही। मगर वह महिना सावन का ठहरा घर वापसी के दौरान रास्ते में ही झमाझम बारिश

 शुरू गई । सदा अच्छी लगने वाली बारिश उस दिन आनंददायक की जगह कष्टदायक लग रही थी । मुझे घर पहुँचने की जल्दी थी कि बेटा स्कूल से निकल गया तो पक्का भीग रहा होगा और इसी सोच में कदम रूके नही बल्कि तेजी में भागने

 की स्थिति में पहुँच गए  थोड़ी सी दूरी पर घर है पहुँच ही जाऊँगी इसी सोच के साथ । घर से थोड़ी  दूरी पर एक चौराहा था जहाँ ढलान भी था और बीच से क्रॉस करती  नाली भी। वहाँ बारिश

 के पानी का बहाव ज्यादा ही था। मैंने देखा वहाँ एक कोने में हाथों में थैले लिए तीन औरतें भीगती खड़ी हैं। मैं चलते हुए सोच  रही थी --’भीग तो गई अब क्यों खड़ी हैं‎ बेवकूफ कहीं की ।’ मेरी सोच को तेज झटका लगा - धड़ाम.. एक आवाज़ ..

और इसी आवाज के साथ मैं चारों खाने चित्त.. नाली में मेरा पैर अटक गया था ।

 मैं संभलकर खड़ी होने की कोशिश कर ही रही थी  

कि कानों में आवाज  गूंजी

--”ऐ …,जल्दी से आ जाओ! नाली यहाँ पर है।” 

और वे लगभग मेरे आसपास की जगह को फलांगती हुई आगे निकल गईं और अपने छीले हुए घुटने और हथेली के साथ लड़खड़ाती हुई‎  मैं अपने घर की ओर। बारिशों के दौर में सड़कों पर बहते पानी के वेग को देख कर अक्सर मैं उस घटना को  याद करती हूँ तो तय नही कर पाती उन औरतों के व्यवहार को मासूमियत का नाम दूँ या

 समझदारी का ।

---

39 comments:

  1. नमस्ते,
    आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा सोमवार 14 दिसंबर 2020 को 'जल का स्रोत अपार कहाँ है' (चर्चा अंक 3915) पर भी होगी।--
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्त्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाए।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।

    #रवीन्द्र_सिंह_यादव

    ReplyDelete
    Replies
    1. चर्चा मंच पर प्रविष्टि के लिंक को सम्मिलित करने के लिए सादर आभार आ. रविंद्र सिंह जी ।

      Delete
  2. मासूमियत भरी समझदारी उन्हें बचा गई

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी बात बिल्कुल सही है सर ! बहुत बहुत आभार आपकी उपस्थिति हेतु ।

      Delete
  3. समझदारी ही थी। रोचक संस्मरण।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सत्य कथन । बहुत बहुत आभार विकास जी !

      Delete
  4. एक माँ के बच्चे जब स्कूल से आने वाले हों और वो कहीं बाहर फँस जाय तो उस वक्त उसकी समझदारी और मासूमियत सब ग़ायब हो जाती है केवल उसे उसके बच्चे कहीं अकेले खड़े नज़र आ रहे होते हैं..आपका रोचक संस्मरण बिल्कुल अपने जैसा है..बहुत बढ़िया लिखा है मीना जी आपने..।सादर नमन..।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार जिज्ञासा जी आपकी सारगर्भित समीक्षात्मक प्रतिक्रिया का..लेखन को सार्थकता देती आपकी उपस्थिति के लिए आभारी हूँ ।

      Delete
  5. Replies
    1. उत्साहवर्धन करती सराहना सम्पन्न प्रतिक्रिया के लिए हार्दिक आभार सर !

      Delete
  6. Replies
    1. उत्साहवर्धन करती सराहना सम्पन्न प्रतिक्रिया के लिए हार्दिक आभार सर !

      Delete
  7. समझदार चलाक कहिये।
    मासूम होती तो आपको भी रोक ही लेती।

    बहुत अच्छी पोस्ट।

    नई रचना- समानता

    ReplyDelete
    Replies
    1. सत्य वचन :-)
      बहुत बहुत आभार रोहितास जी । आपकी सराहना सम्पन्न प्रतिक्रिया से लेखन का मान बढ़ा ।

      Delete
  8. Replies
    1. आपकी सराहना सम्पन्न प्रतिक्रिया से लेखन का मान बढ़ा..हृदयतल से आभार ।

      Delete
  9. निसंदेह समझदारी ही थी अन्यथा वे मदद के लिए आगे आती । जीवन ऐसे ही बहुत कुछ सिखाता रहता है ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. "जीवन में ऐसी घटनाएं हमें बहुत कुछ सीखाती हैं " सत्य यही है जीवन का...हृदय से असीम आभार अमृता जी ।

      Delete
  10. सीख देता संस्मरण आपने लिखा भी इस अंदाज में है कि हँसी तो एक बार आ ही गई साथ ही कोफ्त हुई कि किसी की आफत को भी लोग भुना लेते हैं ।
    वैसे बहुत चालू थी पार होने की जगह तो शायद ढूंढ रही होगी कि कोई पार करें तो ठीक दिशा मिले, पर ऐसे में आपको उठाकर तो जाती ।
    बहुत सुंदर।

    ReplyDelete
    Replies
    1. छिले जख़्मों पर मरहम पट्टी करते सोचती तो मैं भी यही थी मगर जिसको भी घर में बताया हँसा जरूर...आपको भी हँसा दिया यह बहुत बड़ी बात है । परिस्थितियों से कभी कभी यूं भी दो-चार होना पड़ता है । आपकी अनमोल प्रतिक्रिया के लिए हृदय से आभार ।

      Delete
  11. समझदार के साथ ही स्वार्थी भी थीं...गिरे को उठाना तो बनता था| सुन्दर अभिव्यक्ति !!

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी उपस्थिति से सृजन को सार्थकता मिली । हार्दिक आभार ऋता शेखर जी ।

      Delete
  12. Replies
    1. बहुत बहुत आभार शांतनु जी ।

      Delete
  13. हृदयस्पर्शी संस्मरण दी।
    बच्चों के ख़ातिर ऐसी दौड़ मैंने भी काफ़ी लगाई है। दौड़ना पड़ता है।
    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. सत्य कथन प्रिय अनीता । स्नेहिल आभार उत्साहवर्धन करती अपनत्व भरी प्रतिक्रिया हेतु ।

      Delete
  14. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  15. रोचक प्रसंग को रोचक शैली में लिखा है आपने

    साधुवाद 🙏🌹🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. स्नेहिल आभार उत्साहवर्धन करती अपनत्व भरी प्रतिक्रिया हेतु वर्षा जी 🙏🌹🙏

      Delete
  16. रोचक प्रसंग। उतनी ही रोचक प्रस्तुति। सादर।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी सराहना सम्पन्न प्रतिक्रिया से लेखन का मान बढ़ा । हार्दिक आभार वीरेंद्र सिंह जी ।

      Delete
  17. आपकी सराहना सम्पन्न प्रतिक्रिया से लेखन का मान बढ़ा । हार्दिक आभार मनोज जी ।

    ReplyDelete
  18. इस संस्मरण से सीख मिली आपको. परन्तु वे औरतें आज के ज़माने के मुताबिक़ होशियार मानी जाएँगी; गिरते हुए को उठाना आजकल बेवकूफ़ी माना जाता है.

    ReplyDelete
    Replies
    1. संस्मरण की समीक्षात्मक सारगर्भित प्रतिक्रिया से सं संस्मरण का मान बढ़ा ।बहुत बहुत आभार डॉ. जेन्नी शबनम जी ।

      Delete
  19. सच में कई बार लोगों की ऐसी अनदेखी खुद पर विचार करने को मजबूर कर देती है.....।
    हमें क्या पड़ी है चल छोड़ जैसे जुमले सुनकर लगता है कोई इन्हें कुछ समझाता क्यों नहीं....।
    बहुत ही रोचक और सीख देता संस्मरण।

    ReplyDelete
  20. संस्मरण की समीक्षात्मक सारगर्भित प्रतिक्रिया से संस्मरण का मान बढ़ा ।बहुत बहुत आभार सुधा जी ।

    ReplyDelete
  21. Replies
    1. बहुत बहुत आभार नीतीश जी ।

      Delete