Copyright

Copyright © 2024 "आहान"(https://aahan29.blogspot.com) .All rights reserved.

Wednesday, November 13, 2024

“इज़्ज़त”

आज कामवाली के ना आने से सुबह -सुबह रीना के बच्चों को स्कूल और पतिदेव को ऑफ़िस भेजते - भेजते पैर फिर गए थे । तरोताज़ा होने के लिए वह चाय बनाने के लिए रसोई की तरफ मुड़ी ही थी कि दीपावली पर एक हफ्ते की छुट्टी आई ननद दीपा मुस्कराती हुई दो प्याली चाय और नाश्ते की ट्रे थामे रसोई से बाहर आती हुई बोली - “चलो भाभी अब थोड़ा खा लो !  भैया और बच्चों के आने से पहले आज बाक़ी के काम पूरे कर के बाज़ार से दीपक व रसोई का कुछ सामान ले आएँ ।”

               उसका वाक्य पूरा हुआ ही था कि “डोर-बेल” घनघना उठी । ट्रे डाइनिंग टेबल पर रख आगे बढ़ गेट खोला तो सामने भाभी की मित्र खड़ी थी । भाभी और उसकी सहेली को बतियाने के लिए छोड़ दीपा रसोई में ट्रे लेकर घुस गई,एक नाश्ते की और प्लेट लगाने और दो कप चाय को तीन कप चाय में बदलने के लिए । वापसी पर दीपा ने देखा दोनों किसी गंभीर चर्चा में व्यस्त थी ।दीपा ने उन से दूर बैठना बेहतर समझा ।           

   -“अच्छा भाभी ! चलती हूँ.., इनको सोया छोड़ कर आई थी रात में खाना भी नहीं खाया था ।सोचा जल्दी से सब्ज़ी ले आती हूँ । किसी से न कहना भाभी !आपसे मन मिलता है तो जी हल्का हो जाता है, कह-सुनकर ।” व्यस्त भाव से कहते हुए उसने रीना से विदा ली ।

        “ क्या हुआ भाभी ? आपकी फ्रेंड बड़ी परेशान लग रही थी ।” “कुछ नहीं…। उसकी ननद रजनी की लड़की कल कॉलेज से घर नहीं लौटी । शाम के बाद बाद इन लोगों ने टोह-भाल की तो साथ वाले शहर के रेलवे-स्टेशन पर टिकट खरीदते मिले दोनों ।”

      पूरी बात सुनने के बाद वह रोष में भर उठी - “अपने घर की उड़ाने में इसको थोड़ी सी शर्म भी नहीं आई ।ढिंढोरा पीटने के लिए चली आई सुबह-सुबह .. कैसी औरत है यह ।”, उसका भाषण पूरा होता और भाभी कुछ कहती अपनी मित्र के पक्ष या  विपक्ष में  कि फिर से डोर-बेल बज उठी.., भाभी ने जैसे ही गेट खोला बगल के फ्लैट वाली सोना भाभी सब्ज़ी का थैला लिए खड़ी थी - पता है कल रजनी की लड़की भाग गई …, रजनी की भाभी मिली थी सब्ज़ी मंडी में । बेचारी बहुत परेशान थी ।” दुपट्टे से पसीना पोंछते हुए वह आगे निकल गईं । कुछ क्षणों के अंतराल पर दीपा के कानों में गेट का ताला खुलने की आवाज़ के साथ उनकी फिर से आवाज़ आई -

-   “प्लीज़ आप मत कहना किसी से.., किसी की इज़्ज़त का सवाल है ।”

                                        ***

Wednesday, August 7, 2024

“रहस्य”

मैं आज फिर से कल के गलियारे में हूँ ।बहुत कोशिश की खुद को आज से बाँधने की मगर मन तो बहते पानी सा चंचल ठहरा अपने लिए रास्ते ढूँढ ही लेता है किसी एक जगह उसको ठहरना भाया कब है।

            अभी कुछ दिन पहले  “डिस्कवरी” पर “Ancient Aliens” प्रोग्राम देखने के बाद मन पुनः बीते कल के आँगन में जा खड़ा हुआ। बहुत  बार ऐसा पढ़ने में आता है कि ब्रह्माण्ड में अस्तित्व है मानव सभ्यता के अतिरिक्त अन्य सभ्यताओं का ।बात जब ब्रह्माण्ड की हो और माँ से बचपन की बहसें याद ना आए ऐसा कैसे हो सकता है ।  माँ की मोटी-मोटी पुस्तकें जिनमें उनको सदा फ़ुर्सत के लम्हों में डूबे देखा .., माँ के साथ उनकी भी याद आ ही जाती है जिनका कभी वे मौन रह कर तो कभी सस्वर वाचन किया करती थीं । कई बार सोचती थी कि माँ की किताबों में से जो अच्छी लगेंगी अब की बार  की गर्मी की छुट्टियों में ज़रूर पढूँगी पूरी नहीं तो कुछ पन्ने ही सही। लेकिन छुट्टियों में खेल-कूद के अतिरिक्त कुछ याद ही कहाँ रहता था । ख़ैर सोचने का मौक़ा ज़्यादा नहीं दिया कुदरत ने…, माँ के जाने के बाद उनकी सारी किताबें पापा ने कुछ नानाजी को और कुछ मन्दिर में भेज दी और माँ के साथ मेरी बहसों को सिलसिला भी थम गया ।

      एक बार पढ़ती हुई माँ  के किसी प्रसंग का अंश - “ईश्वर की सत्ता सृष्टि के कण-कण में समाई है वही समस्त ब्रह्माण्ड में व्याप्त चर-अचर का स्वामी है ।” मेरे कानों में पड़ गया .., बालमन की जिज्ञासा हाथ धो कर माँ के पीछे पड़नी ही थी - माँ ईश्वर कौन

 हैं ?  और यह तुम्हारी किताबों के ब्रह्माण्ड में भी हमारी साइंस की किताब वाले अन्तरिक्ष : सोलर सिस्टम  और आकाशगंगा जैसे टॉपिक हैं क्या ? तुम्हारे भगवान जी भी सोलर सिस्टम को मानते

 हैं ? उस वक़्त माँ का मूड नहीं था मेरे से बहस करने का..,वे बड़ी  सहजता से मुझे “नास्तिक” की उपाधि प्रदान कर बुकमार्क के रूप में मोरपंख अपनी किताब में दबा कर अपने कामों में उलझ गईं।और मैं भी उस बात को भूल गई ।

     गर्मियों में एक दिन रात  में छत पर सोते हुए साफ़ आकाश में जहाँ असंख्य तारों की झिलमिलाहट थी हल्के से बादलों की लकीर की तरफ अंगुली से इशारा करते हुए माँ ने कहा - 

“देख ! आकाश गंगा !”  

“अच्छा जी ! आपकी किताबों में आकाश गंगा भी होती हैं ?”

मेरी बात को अनसुना करते हुए उन्होंने कहा -

“उधर देख ! वो सप्तऋषि मण्डल और वो ध्रुव तारा ।” 

-“अच्छा तो यह बीच का हिस्सा जहाँ तारे नहीं दिखायी दे रहे “ब्लैकहॉल” है । मैंने आँखों से दिखाई देने वाले उस छोटे से आकाश के हिस्से में मानो पूरे अन्तरिक्ष को नापने की ठान ली 

थी ।”

     अचानक एक प्रश्न  कौंधा मन में और मैं पूछ बैठी -

  -   “माँ ! क्या हमारी पृथ्वी जैसी और भी पृथ्वियाँ होंगी वहाँ भी हम जैसे लोग रहते होंगे !” 

-“जरूर होंगे” माँ का उत्तर खोया खोया सा लगा । 

मेरी जिज्ञासा बढ़ती ही जा रही थी ।

-“माँ यह सब किसने बनाया ?” 

- “ईश्वर ने ।”

- “ईश्वर को किस ने ?

माँ की सोच रूक गई- ठहरी सी आवाज़ में बोलीं जो आज भी याद है - 

“ वह सर्वोच्च शक्ति जिसने ब्रह्माण्ड का निर्माण किया जो हमेशा हर जगह व्याप्त है वही ब्रह्मा, विष्णु और महेश है ।जगत के जन्मदाता,पालनकर्ता और संहारकर्ता । उसे ईश्वर मानते हैं हम ।”

                     माँ जानती थी मेरी तरफ़ से और प्रश्न आने वाले हैं इसलिए विषय को विराम देते हुए कहा-

“अब सो जा ! आज के लिए तेरे लिए बहुत हो गया ।”

                माँ की खामोशी के बाद आसमान में टकटकी बाँधे मेरी आँखें हर जगह व्याप्त उस असीम शक्ति की कल्पना में डूबी हुई थी जो हर जगह व्याप्त थी शायद वो मुझे भी देख रही थी ॥ मेरे लिए यह बहुत बड़ा रहस्य था जिसे मैं कभी सुलझा नहीं पाई ।

                            “Ancient Aliens” की डॉक्यूमेंट्री देखने के बाद लगा उस रात माँ के साथ चर्चा में माँ  सही थी कि कोई 

असीम शक्ति की सत्ता तो है जो ब्रह्माण्ड को नियन्त्रित करती है । और मैं भी कि पृथ्वी जैसी और पृथ्वियाँ भी  हैं जहाँ हम जैसे प्राणी रहते होंगे ।यह अलग बात है कि वे हमारी पृथ्वी पर रहने वाले लोगों जैसे भी हो सकते हैं और उनसे अधिक उन्नत और विकसित अवस्था में भी हो सकते हैं ।


                                       ***


Sunday, June 9, 2024

“सपने और उम्मीद”

सपने”


सपने देखना बुरी बात नही.., गहरी नींद के सपने जागती आँखों के सपने । कई  बार सपने की अनुभूति ताजे गुड़ 
की मिठास सी होती है  । 
            कई बार टूटे काँच की कीर्चियों सी बिखर जाती हैं अन्तर्मन के आस-पास और टीस पैदा करती हैं जिनका अहसास पूरा दिन और कई बार तो कई दिनों तक बना रहता है । अन्तर्मन पर चादर के समान लिपटी सपनों की अनुभूतियाँ धीरे-धीरे ही धूमिल हो पाती हैं  । सोचती हूँ  यह भी ठीक है - कल्पना से यथार्थ में आने में वक़्त तो लगता ही है ।

                                   ***
“उम्मीद”


मौसम विभाग के अनुसार मानसून अच्छा है अब की 
बार। पानी की आवक बढ़ने से नदियों और तालाबों में  कछुओं , बड़ी मछलियों के साथ छोटी मछलियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है ।मानसून अच्छा है तो वर्षा भी अच्छी होगी वर्षा अच्छी होने से  भूमि की उर्वरा शक्ति में भी अभिवृद्धि होगी ।वैसे दुनिया में उम्मीद पर सब कुछ 
क़ायम है और उम्मीद यही है कि इस बार शक्ति -सन्तुलन 
बना रहेगा ।


                                          ***

Friday, May 31, 2024

“आदतें अपनी-अपनी”

 


                              ( Click by me )


उसने पूछा - लिख नहीं रही आज कल ? बहुत दिन हुए कुछ लिखते नहीं देखा..!! मन किया कि कहूँ - आज कल गुजरे 

कल और आने वाले कल को दरकिनार कर आज को जीना 

सीख रही हूँ और वो आज मुझे हर जगह अनफ़िट किये दे रहा 

है जिसके तार पैदाइश से ही जुड़े हैं मेरे साथ .., कम से कम  

मुझे अपने बारे में ऐसा ही लगता है । मैं बस एक ही काम तो अच्छे से कर पाती हूँ सब से सामंजस्य बिठाने की कोशिश लेकिन यहाँ भी झोल है  जब तक वह बैठता है तब तक दुनिया और से और हो जाती है ।बस गुजरे पलों का सूत्र ही रह जाता है हाथ में ।ज़िद्द है मन की कि ज़िन्दगी के गुणा-भाग के बाद शेष बचे अंश से तारतम्य बिठाने के लिए एक ईमानदार कोशिश तो  कम से कम होनी ही चाहिए ।बाकी कल का क्या…?  वो तो सांसों के साथ जुड़ा है जब जी चाहेगा स्मृतियों के गलियारों के दरवाजे खुद के लिए ख़ुद बख़ुद खुल जायेंगे ।


                                      ***

Monday, April 22, 2024

“आज कल”

गेटेड सोसायटी के अपार्टमेंटस् में रहना मुझे बहुत पसन्द रहा 

है हमेशा से ही सब कुछ बन्द -बन्द और सेफ । खुलेपन और ताज़गी के लिए खिड़कियाँ और बालकॉनियाँ काफ़ी हैं , कुछ कुछ यही नज़रिया रहा है मेरा घर के मामले में । बचपन के घर 

के आँगन की उपयोगिता भी मेरे लिए केवल आने-जाने भर के लिए हुआ करती थी । उम्र के साथ शायद सोच बदलने लगी 

है । आँगन वाले घर और घनी छाँव वाले पेड़ बहुत भाने लगे हैं आज कल ।

                          बहुत बार बहुत सारी जगहों पर अलहदा से विचार कौंधते हैं मन में ..,सोचती हूँ लिखूँगी । मगर टाइपिंग के लिए पेज़ खोलते - खोलते खुद पर खुद ही हावी हो जाती हूँ  

और ख़्याल हल्के-फुल्के बादल बन तिरोहित हो जाते 

हैं अनजान गलियों में ।अँगुलियाँ अपने लिए शग़ल ढूँढ लेती 

हैं और ‘कुछ कुछ सर्च करने में व्यस्त हो जाती हैं । घण्टे भर  

की माथापच्ची के बाद दिमाग़ अचेतन सा शून्य में गोते लगाता महसूस होता है । 

        ज़िन्दगी की सरसता में नीरसता बैंगलोर के तापमान की तरह बढ़ने लगी है।जिसकी हवा तो अब भी पहले सी है मगर ठण्डक कहीं खो गई है ।दिन एक कप चाय जैसे लगने लगे हैं जो आदतानुसार फीकी चाय में भी मिठास के साथ ताजगी ढूँढने से बाज़ नहीं आते । कप में छनते समय अपने भूरे से रंग और भाप 

के साथ चाय बाँधती तो है अपने आकर्षण में लेकिन मिठास के अभाव में होठों तक आते -आते मुँह में बेस्वादीपन घोल कर ज़ायक़े का आनन्द छीन लेती है  ।समय को अपने ढंग से अपने लिए काटने का फ़ितूर अपने लिए तो कबीर की ‘माया महाठगिनी हम जानी’ की जगह ‘समय महाठग’ बन गया है ।


***