15 अगस्त …, राष्ट्रीय उत्सव .. राष्ट्रीय ध्वज.., राष्ट्रगान.., देशभक्ति गीत.., स्कूलों के दिन । कभी कार्यक्रमों में सहभागी
बन तो कभी सहयोगी बन भाग लेने के दिनों की स्मृतियाँ ..,
साँसों बीच बसी है ।
इस अविस्मरणीय दिन को माँ भारती के अमर शहीद
नर - नारी जिनकी क़ुर्बानियों और अथक प्रयासों से हमें स्वतंत्रता मिली उनको नमन करते हुए हम सम्पूर्ण देशवासी 15 अगस्त
के दिन राष्ट्र के उत्थान और स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने के संकल्प के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं ।आइए हम सब अपने राष्ट्र के गौरवपूर्ण इतिहास की स्मृतियों को संजोये गुनगुनाएँ मुस्कुरायें । Happy Independence Day.
सभी विज्ञ साथियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई ।
जय हिन्द ! जय भारत !
बहुत ही सुन्दर आह्वान, आप को भी अमृत महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं मीना जी 🙏
ReplyDeleteस्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई कामिनी जी ! आपने मेरे आह्वान को मान दिया इसके लिए असीम आभार! स्नेहिल वन्दे !
ReplyDeleteअमृत महोत्सव पर सभी रचनाकारो को हार्दिक शुभकामनाएं 🌷🌷
ReplyDeleteआपको भी अमृत महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ जिज्ञासा जी 🙏
ReplyDeleteजय हिन्द जय भारत 🇮🇳
ReplyDeleteजय हिन्द जय भारत 🇮🇳🙏
ReplyDelete