Followers

Copyright

Copyright © 2023 "आहान"(https://aahan29.blogspot.com) .All rights reserved.

Thursday, April 8, 2021

एक-दो दिन...

दोपहर में घर के  कामों में उलझी थी वीणा कि मोबाइल

की रिंग ने ध्यान अपनी ओर खींच

 लिया । जैसे ही कॉल अटैंड की उधर से बिना सम्बोधन के

परिचित सी साधिकार आवाज

 आई--'कब आओगी.. दस बरस के साथ को 

बस ऐसे ही भुला दिया ? पाँच बरस हो गए तुम्हें देखे.. कल

सपने में दिखी थी तुम..कभी मिलने

   को मन नहीं करता ?'

उस लरजती आवाज से वीणा के मन का कोई 

कोना भीग सा गया और भरे गले से कहा --'आऊँगी

ना..मन मेरा भी करता है । आप सब तो व्यस्त रहते

हो..आऊँगी जल्दी ही.. वक्त निकाल कर ।' 

  'पक्का ना .., बहाना नहीं । मैं छुट्टी ले लूंगी एक-दो

दिन की ।' उधर से व्यस्त सी आवाज आई । वीणा ने

भावनाओं के बाँध पर हँसी का मजबूत पुल बाँधते हुए

पूछा - "सिर्फ एक-दो दिन ?" 

'फिर ऐसा करो कोई लम्बा वीकेंड देख लो' - उधर से व्यस्त

भाव से कहा गया और इधर-उधर की कुशल-क्षेम पूछने

के बाद जल्दी  मिलने के वादे की औपचारिकता के

साथ विदा हुई।  वीणा फोन टेबल पर रखते

 हुए सोच रही थी - "लगभग 1800 किमी की दूरी ,

दस बरस का नेह और पाँच बरस के बिछोह के हिस्से में

केवल एक- दो दिन...।"


***

42 comments:

  1. अन्तर्मन तक उतरती चली गई आपकी ये लघुकथा। रिश्तों का नेह और नमी, समय की कमी में से कब खत्म हो जाय,पता ही नही चलता । सार्थक लेखन ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका हृदय से बहुत बहुत आभार जिज्ञासा जी! आपकी सारगर्भित प्रतिक्रिया से सृजन सार्थक हुआ ।

      Delete
  2. Replies
    1. हृदय से बहुत बहुत आभार शिवम् जी!आपकी प्रतिक्रिया से सृजन सार्थक हुआ ।

      Delete
  3. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (१०-०४-२०२१) को 'एक चोट की मन:स्थिति में ...'(चर्चा अंक- ४०३२) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।

    ReplyDelete
  4. सृजन को चर्चा मंच पर साझा करने हेतु हृदयतल से
    आभार अनीता जी ।

    ReplyDelete
  5. मन को भीतर तक छू लेने वाली लघु कहानी । बहुत सुंदर ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. उत्साहवर्धन करती प्रतिक्रिया से सृजन सार्थक हुआ आलोक सर!सादर आभार।

      Delete
  6. औपचारिक होते रिश्ते ,
    बहुत भावात्मक सृजन है मीना जी, अंतिम पंक्ति सोचने को मजबूर कर रही है ।
    औपचारिकता थी या स्नेह।
    हृदय स्पर्शी सृजन।
    सस्नेह।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सृजन को सार्थक करती सारगर्भित प्रतिक्रिया के लिए हृदय से आभारी हूँ कुसुम जी!स्नेहिल आभार।

      Delete
  7. बेरहम वक्त का सितम कुछ ऐसा ही होता है । प्रगाढ़ नेह पर भी दूरी और मजबूरी भारी । मर्मस्पर्शी सृजन ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी हृदयस्पर्शी सारगर्भित प्रतिक्रिया से सृजन सार्थक हुआ अमृता जी! स्नेहिल आभार ।

      Delete
  8. जीवन की आपाधापी ऐसी ही है कि वक्त कम निकल पाता है... आज की जीवनशैली को दर्शाती लघु-कथा....

    ReplyDelete
    Replies
    1. लघुकथा पर आपकी प्रतिक्रिया देख कर बेहद खुशी हुई विकास जी! हार्दिक आभार।

      Delete
  9. बेहद हृदयस्पर्शी लघुकथा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. उत्साहवर्धन करती प्रतिक्रिया से सृजन सार्थक हुआ सखी! सस्नेह आभार।

      Delete
  10. "लगभग 1800 किमी की दूरी ,

    दस बरस का नेह और पाँच बरस के बिछोह के हिस्से में

    केवल एक- दो दिन...।"

    बस अब यही दो दिन के भुलावे वाला साथ और प्यार तो बचा है।
    आज के व्यस्त समाज में प्यार को तलाशती अति सुंदर लघु कथा मीना जी

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी हृदयस्पर्शी सारगर्भित प्रतिक्रिया से सृजन सार्थक हुआ कामिनी जी! स्नेहिल आभार ।

      Delete
  11. मन को छूती हुई
    लघुकथा

    बधाई

    ReplyDelete
    Replies
    1. उत्साहवर्धन करती प्रतिक्रिया से सृजन सार्थक हुआ ज्योति सर ! सादर आभार।

      Delete
  12. मनग्राही कथा....

    "लगभग 1800 किमी की दूरी ,
    दस बरस का नेह और पाँच बरस के बिछोह के हिस्से में
    केवल एक- दो दिन...।"

    बहुत ख़ूबसूरती से पिरोया है पूरा कथानक आपने मीना जी

    साधुवाद🙏☘️

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी स्नेहिल सराहनीय प्रतिक्रिया के लिए हृदयतल से असीम आभार वर्षा जी 🙏🌹

      Delete
  13. मीना जी मन को छू गई बात, ये पोस्ट जिस दिन डाली गई थी उसी दिन पढ़ने आना चाहिए था, लेकिन मुझे किसी के पोस्ट के बारे में पता नही चल पाता इसी कारण से अपने पोस्ट माध्यम से ही आना पड़ता है, नवरात्री के कारण साफ- सफाई मे और पूजा की तैयारी में व्यस्त रही, हमारे यहाँ घट स्थापना की जाती हैं, जौ बोया जाता है, इस कारण दीपावली की तरह पोताई, सफाई , 10-15 दिन आगे से शुरू हो जाती हैं ,इसी कारण से मै सबके पोस्ट पर समय से नही जा सकी,जिस दिन आपकी पोस्ट डाली गई है उस दिन मेरा जन्मदिन रहा वैसे ही व्यस्ता बनी रही,देर से आने के लिए माफी चाहती हूँ, बहुत ही अच्छी लघु कथा ,एक और बात हरसिंगार के फूल पेड़ में आने लगे,पहली बार ऐसा हुआ,क्योंकि इस मौसम में ये खिलते नहीं है,उसे देखते ही आपको याद किया।, नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, जय माँ भवानी 👏👏🙏🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. देर से ही सही..,सबसे पहले आपको जन्म दिन की हार्दिक शुभ कामनाएँ ज्योति जी 💐 कई बार बहुत व्यस्त होते हैं घर के कामों में हम और नहीं दे पाते समय अपने पसंदीदा कामों को । माफी जैसी बात कह कर शर्मिंदा मत कीजिए🙏 आपका स्नेह मिला मुझे उसके लिए 'आभारी हूँ" शब्द बहुत कम होगा । बस अभिभूत हूँ आपकी स्नेहिल उपस्थिति से...,नवरात्रि पर्व मैं भी मनाती हूँ । उस समय व्यस्तता बढ़ ही जाती है । कोरोना केसेज़ बहुत बढ़े होने के कारण बाहर नहीं निकलती सो हरसिंगार देखने और वह भी इस मौसम में मेरे लिए कल्पना ही रहेगी और आपका याद करना सदैव याद रहेगा :-)नव वर्ष की आपको भी हार्दिक शुभकामनाएं, जय माँ भवानी 🙏🙏

      Delete
  14. Replies
    1. सूचना के लिए सादर आभार🙏

      Delete
  15. समय कम होने की व‍िवशता और ज‍िम्मेदार‍ियों के बीच अपनों से म‍िलने के ल‍िए ''एक दो द‍िन'' ...वाह बहुत खूबसूरती से समझााया आपने समय और संबंधों की गहराई को

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका हृदय से बहुत बहुत आभार अलकनंदा जी! आपकी सारगर्भित प्रतिक्रिया से सृजन सार्थक हुआ ।

      Delete
  16. लगभग 1800 किमी की दूरी ,
    दस बरस का नेह और पाँच बरस के बिछोह के हिस्से में
    केवल एक- दो दिन...।"
    व्यस्तता है या औपचारिकता...
    बहुत ही हृदयस्पर्शी लघुकथा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका हृदय से बहुत बहुत आभार सुधा जी! आपकी सारगर्भित प्रतिक्रिया से सृजन सार्थक हुआ ।

      Delete
  17. बहुत ही सहज़ लेकिन भावपूर्ण करने वाली रचना।

    ReplyDelete
    Replies
    1. उत्साहवर्धन करती प्रतिक्रिया से सृजन सार्थक हुआ नीतीश जी। आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

      Delete
  18. Replies
    1. जी, बहुत बहुत आभार 🙏

      Delete
  19. बहुत सुंदर सृजन

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार मनोज जी ।

      Delete
  20. मन को छू गई।
    सुंदर लघुकथा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. उत्साहवर्धन करती प्रतिक्रिया से सृजन सार्थक हुआ ...,
      आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

      Delete
  21. अच्छी लघुकथा |सादर अभिवादन

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार सर! सादर नमस्कार!

      Delete
  22. सुंदर लघुकथा

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार मनोज जी ।

      Delete