Copyright

Copyright © 2024 "आहान"(https://aahan29.blogspot.com) .All rights reserved.

Sunday, October 22, 2023

“उलझन”

 ( Click by me )

                 लिखना-पढना अब उन साड़ियों की तरह हो गया जो न जाने कब से बंद पड़ी हैं पारदर्शी पन्नियों में.., विचार आते हैं और अन्तस् की गहराइयों को स्पर्श करते हुए न जाने कैसे शून्य में खो जाते हैं ।मेरे लिए सलीके से जीने के लिए खुद को चाहना और अभिव्यक्त करना बड़ा ज़रूरी होता है  और वो कहीं खो सा गया है ।शब्द-शब्द बिखरे हैं चारों तरफ। चुन कर माला गूँथनी भी चाहूँ तो फिसल जाते हैं मोतियों की मानिन्द । उदासीनता का भाव आसमान की घटाओं सा घिर आया है पढ़ने -लिखने के मामले में ।

                                  जानती हूँ अभिव्यक्ति के प्रकटीकरण में जड़ता कम से कम मेरे लिए व्यक्तित्व में कहीं न कहीं अपूर्णता है जिसे पूर्ण बनाने का दायित्व भी इन्सान का स्वयं का ही है । इस जड़ता के समापन के लिए खुद की खुद से जंग जारी है ।

                                            ***

26 comments:

  1. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों के आनन्द में" सोमवार 23 अक्टूबर 2023 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद! !

    ReplyDelete
  2. पाँच लिंकों का आनन्द में सृजन को सम्मिलित करने के लिए आपका हार्दिक आभार एवं धन्यवाद यशोदा जी !
    सादर वन्दे !

    ReplyDelete
  3. सराहना सम्पन्न प्रतिक्रिया ने सृजन को मान मिला । हार्दिक आभार एवं धन्यवाद सर ! सादर वन्दे !

    ReplyDelete
  4. सत्य कथन सर ! हार्दिक आभार सहित धन्यवाद आपका । सादर वन्दे !

    ReplyDelete
  5. Replies
    1. हार्दिक आभार सहित धन्यवाद हरीश जी ! सादर वन्दे !

      Delete
  6. आपने तो हमारे मन की बात कह दी मीना जी

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी बात से लगा कि होता है ऐसा भी …,आपकी स्नेहिल उपस्थिति से आभारी हूँ ।सादर वन्दे अलकनन्दा जी 🙏

      Delete
  7. ऐसा होता है मीना जी। मेरे साथ भी यही स्थिति है। ऐसी स्थिति का निराकरण स्व-प्रयासों के साथ-साथ समय का प्रवाह भी करता है।

    ReplyDelete
  8. आपकी अनमोल प्रतिक्रिया के लिए हार्दिक आभार जितेन्द्र जी । सादर वन्दे !

    ReplyDelete
  9. आपको भी दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ आ. सुशील सर 🙏

    ReplyDelete
  10. सुंदर सरस कृति

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी अनमोल प्रतिक्रिया के लिए हार्दिक आभार मनोज जी । सादर वन्दे !

      Delete
  11. ख़ुद से की गई जंग में जीतता भी ख़ुद से है आदमी और हारता भी ख़ुद से है !!

    ReplyDelete
  12. अनमोल प्रतिक्रिया के लिए हार्दिक आभार अनीता जी !
    सादर वन्दे !

    ReplyDelete
  13. मेरी भी मनोदशा कुछ ऐसी ही हो गई है मीना जी, मेरे मन के उलझन को भी लिख दिया है आपने 🙏

    ReplyDelete
  14. आपकी स्नेहिल उपस्थिति हेतु हार्दिक धन्यवाद कामिनी जी 🙏

    ReplyDelete
  15. कभी कभी ऐसी ही मनः स्थिति बनती है, अगर पढ़ भी लो कुछ तो लिखने का मन नहीं करता और लिखने के बाद पोस्ट भी करने का मन नहीं करता है, अतः नित्य अभ्यास करते रहना चाहिए नहीं तो लेखन से मन उचाट होने लगता है।
    बहुत जरूरी विमर्श के बारे में लिखा है। आपने आत्ममंथन को प्रेरित करती पोस्ट।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपने बिलकुल सही कहा जिज्ञासा जी ! आपकी प्रेरक उपस्थिति के लिए हृदयतल से धन्यवाद 🙏

      Delete
  16. कुछ भी कह लेने वालों के मुँह से कुछ ना कुछ तो सार्थक निकल ही जाता है तोलकर व चिंतन कर बोलने वाले तो बिन बोले ही रह जाते है...आश्चर्य तब होता है जब लगता है कि कोई फर्क भी नहीं पड़ रहा उनके न बोलने पर...
    कहने वाले ज्यादा हैं सुनने वालों से....ऐसे ही लिखने वालों की कमी नहीं बस पढ़ने की आदत बनी रहे ..यही काफी है।

    ReplyDelete
  17. सत्य कथन सुधा जी ! प्रकृति ने भी शायद इसलिए सुनने को दो कान और बोलने को एक ज़ुबान दी है इनका सन्तुलन बना रहे तो ही सब कुछ ठीक है । आपके अनमोल विचार गहन भाव लिए हैं ।हृदयतल से आभार आपका । सस्नेह वन्दे !

    ReplyDelete
  18. बहुत सुन्दर सार्थक लेख

    ReplyDelete
  19. तहेदिल से धन्यवाद आ.आलोक जी !
    बहुत दिनों बाद आपकी प्रतिक्रिया पाकर लेखन सार्थक हुआ । सादर नमस्कार 🙏

    ReplyDelete