Copyright

Copyright © 2024 "आहान"(https://aahan29.blogspot.com) .All rights reserved.

Wednesday, March 24, 2021

'गलती'

बारिश में स्कूल से घरों की तरफ लौटती छात्राओं की भीड़ में वे दोनों भी हाथों में जूते लटकाए मस्ती से सड़क पर पानी में

छप-छप करती चली जा रही थीं । खुश थी दोनों.., उनके पास सीमित किताबें और एक-दो कॉपियाँ पॉलीथिन के

 अंदर पैक्ड थीं वे नहीं भीगेंगी यही सोच कर । अचानक एक

ने टूटी दीवार वाले घर के आंगन से जीर्ण कमरों की तरफ देखते हुए  कहा

- 'अब बारिश रुक जानी चाहिए ।'

    -  'क्यों तुझे अच्छा नहीं लग रहा..,बारिश में भीगना और रेनी-डेज़ इंजॉय करना।'  मुस्कुराते

 हुए पैरों से पानी उछालते हुए दूसरी ने कहा ।

-'अगर बारिश नहीं रूकी तो बाढ़ आ जाएगी । देख! घर गिरने

शुरू हो रहे हैं ।' पहली ने चिंतापूर्ण स्वर में जवाब दिया।

-'वाह! मजा आ जाएगा तब तो ।" अपनी ही झोंक में पानी के गढ्ढे में छपाक से कूदते हुए दूसरी बोली ।

- 'बेवकूफ! किसी के घर टूटेंगे तो तुझे खुशी होगी।' पहली का गुस्सा सातवें आसमान पर था ।

- 'हमारी हवेली भी गिर जाएगी तो  नया घर बनेगा वहाँ और

हवेली तोड़ने का खर्च भी बचेगा।' दूसरी ने मानो समझदारी दिखाई ।

- 'अपनी खुशी के लिए कितनों को कितना दुख पहुँचाएगी ! आज से तेरी-मेरी कुट्टी ।'

  पहली दुख मिश्रित गुस्से से बोल कर नाराजगी भरे तेज -तेज कदमों से अपने घर की ओर चल दी । 

हैरान परेशान दूसरी पीठ पर भीगते बैग और दोनों हाथों में जूते थामे अपनी प्रिय दोस्त को  जाते देख सोच रही थी कि उसकी गलती कहाँ पर थी ।


***


Wednesday, March 3, 2021

"पगडंडियाँ"

  "सभी अपना-अपना काम करें..इधर-उधर तांका-झांकी नहीं” परीक्षा-कक्ष में पहुँचते ही प्राध्यापक विनय ने आवश्यक कार्यो की पूर्ति करते हुए परीक्षार्थियों को  निर्देश दिया । घंटे भर बाद किसी परीक्षार्थी ने पूरक उत्तर-पुस्तिका की मांग की । विनय की पीठ जैसे ही परीक्षार्थियों की तरफ हुई ,कानाफूसी के स्वर खामोशी को भंग करने लगे ।

 विनय ने गंभीरता से सबको अपना अपना काम करने का आदेश दे कर फिर से बैठक व्यवस्था के मध्य कक्ष में घूमना शुरू कर दिया । चौकसी अपने चरम पर थी । वह देख रहा था कि जैसे-जैसे समय आगे खिसक रहा है  वैसे वैसे पूरक उत्तरपुस्तिकाओं की मांग और फुसफुसाहटें बढ़ रही हैं । अनुशासन और नकल रोकने के लिए अब दंड की घोषणा अनिवार्य हो गई थी ।

"अब की बार किसी को सिर घुमाते या बात करते देखा तो उत्तर-पुस्तिका छीन कर कक्षा -कक्ष से बाहर कर दूंगा ।"--  विनय ने सख़्ती से कहा । ‘सर ! 'पगडंडियों का जमाना है ।'- किसी परीक्षार्थी ने तपाक से उत्तर दिया और उसी के साथ दबी-दबी हँसी परीक्षा कक्ष के हर कोने में फैलने की कोशिश करने लगी । "पगडंडियों पर भागने वाले अक्सर मुँह के बल भी गिर जाया

करते हैं।"- शांत भाव से विनय ने नसीहत दी।

शेष समयावधि में हँसी और कानाफूसी सिमट कर कक्ष की दीवारों में समा गई और पंखे की खड़-खड़  विनय के जूतों की आवाज के साथ सुर-ताल बिठाने के प्रयास में लगी रही ।


***

Tuesday, March 2, 2021

"लापता"

मोहिनी चाची कहाँ गई ? - बंद हवेली के आगे खड़े

ढोर -डंगरों को देखते हुए उसने साथ चलती लीना से पूछा

लेकिन जवाब दिया उसकी भाभी ने - "चन्दा के कारण मुँह

दिखाने लायक नहीं रही..शादी के बाद लापता हो गई

लड़की । उसकी ससुराल वाले आए थे पुलिस लेकर उसे ढूंढ़ने..बड़ी बदनामी हुई , एक दिन पूरा परिवार बिना किसी

 को बताए चला गया कहीं ।"

करुणा चार वर्ष के बाद आई थी अपने कस्बे में । बचपन की साथी कभी छुप्पम-छुपाई तो कभी गुड्डे-गुड़िया की शादी

करती शर्मीली सी लड़़की की छवि अनायास ही उसकी आँखों

के आगे साकार हो उठी । भोली-भाली चन्दा की इतनी छोटी

उम्र में शादी और उसके बाद लापता होना उसको बैचेन करने वाला था । उसके परिवार और उसके बारे में जान कर दुखी हुई 

करूणा । रह रह कर स्मृतियाँ कौंधती रही उसके मन में ।

दोपहर का समय .., लाइट की कटौती और लू के थपेड़े ...,

उस पर इनवर्टर का बंद होना, बड़ा तकलीफदेह था । घर के सारे

सदस्य हवा के फेर में  इधर -उधर दुबके पड़े थे कि बाहर से शोर

की आवाज कानों में पड़ी । पता चला मोहिनी चाची के परिवार

से पूछताछ के लिए पुलिस आई है । करूणा ने खड़े हो कर बेसब्री से पूछा-"चन्दा मिल गई क्या ? तभी किसी ने जवाब दिया- " पता नहीं… पुलिसकर्मी कह रहा है - चन्दा की ससुराल में घर का पुनर्निर्माण हो रहा है …, आंगन की खुदाई में हड्डियाँ मिली है।" 

***